NEW

09 September 2018

wind


पवन
गतिशील वायु को पवन के नाम से जाना जाता है वायुमंडल में तापमान में अंतर के कारण वायुदाव में अंतर पाया जाता है इस अंतर के कारण कही पे वायुदाव अधिक तथा कही पे काम होता है उच्च वायुदाव से निम्न वायुदाब की ओर पवन की उत्पत्ति होती है 
Types of wind
 
 


स्थाई पवन वह पवन होती हैं  जोकि किसी दो स्थान के मध्य लगातार
सालोभर एक ही दिशा में बहती है ये तीन प्रकार की होती है 1  व्यापारिक
पवन 2 पछुआ पवन 3 ध्रुवीय पवन
व्यापारिक पवन :- व्यापारिक पवन वह पवन होती है जो की उपोष्ण
 कटिबंधीय उच्च वायुदाव से उत्पन होती है तथा विश्व्त रेखीय निम्न
 वायुदाव की ओर चलती है व्यापारिक पवने 0 से 30 के मध्य दोनों
 चलती है ये एक गर्म पवन है इससे महादीप के पूर्वी भाग में वर्षा  होती है
 पश्चिमी भाग शुष्क रहता है इस  पवन को पूर्वी पवन तथा सन्मार्गी पवन के नाम से जाना जाता है
2 पछुआ पवन:- पछुआ पवन की उत्पत्ति  उपोष्ण कटिबंधीय निम्न वायुदाव से होती है और सीतोष्ण कटिबंध निम्न दाव की ओर चलती है ये पवने पश्चिम से पूर्व की ओर चलती है उत्तरी गोलार्द्ध में पवन की गति कम होती है तथा दछनि गोलार्द्ध में अधिक होती है 40deg गरजती चालीसा 50deg चिखतिपच्चासा 60deg  बहादुरसठा  ये पवन महादीप के पश्चिमी  भाग में अधिक वर्षा करती है पूर्वी भाग शुष्क बना रहता है
3 ध्रुवीय पवन:- इस पवन की उत्पत्ति ध्रुवीय क्षैत्र से होती है और सीतोष्ण कटिबंध कीओर जाती है ये पवन पूर्व से पश्चिम की और चलती है इसकी गति काफी तीव्र होती है इनको कोई रूकावट नहीं  मिलती है

Popular Posts

Contact Us