NEW

05 July 2023

भारतीय परिषद अधिनियम 1909 को पारित करने के पीछे कारण (GOVERNMENT OF INDIA ACT 1909)

 भारतीय परिषद अधिनियम 1909 को पारित करने के पीछे कारण

अधिनियम को पारित करने के मुख्य कारण निम्न थे :-

 




1892 के सुधार से असंतोष:-

1892 के सुधार अधिनियम से भारतीयों की आकांक्षा की पूर्ति नहीं हुई. व्यवस्थापिका सभा केवल वाद-विवाद का स्थल बना रहा, सरकार के निर्णयों पर उनका प्रभाव नाम मात्र का पड़ता था. निर्वाचन की व्यवस्था भी एक दिखावा मात्रा थी. परिषदों के अतिरिक्त गैर-सरकारी सदस्य भी आंसू पोंछने के समान थे. परिषदों के कार्यों एवं अधिकारों पर अनेक प्रकार के प्रतिबंध लागाये गए थे. इन त्रुटियों के कारण भारतीयों को बहुत निराशा हुई.

राष्ट्रीय आपदाओं का प्रभाव:-

1896-97 का अकाल बहुत ही विस्तृत तथा भयंकर था जिसने हजारों लोगों की जानें लीं. इसी बीच बम्बई में अनावृष्टि के कारण बहुत बड़ा अकाल पड़ा. सरकार द्वारा जनता के लिए उठाए गए कदम बहुत तुच्छ थे. उल्टे उसकी आर्थिक नीति के कारण जनता के दु:खों में बढ़ोतरी हुई. भारतीयों में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध फैले असंतोष ने इसमें और बढ़ोतरी की. यहां तक कि प्लेग-कमीश्नर को गोली मार दी गई.

कर्जन की प्रतिक्रियावादी नीति:-

लार्ड कर्जन की साम्राज्यवादी तथा कठोर नीतियों ने आग में तेल का काम किया इससे बुद्धिजीवी लोगों में विदेशी सरकार के प्रति अधिक विरोद्ध उत्पन्न हुआ. कर्जन के मन में भारतीयों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं थी. उसने कलकत्ता निगम का पूर्णरुपेण सरकारी प्रभाव के अधीन बना दिया और इनमें 1899 में एक तिहाई सदस्य कम करके यूरोपियनों को बहुमत दे दिया गया

अधिनियम के मुख्य उपबंध

विधान परिषदों के आकार में बढ़ोतरी :-1910 के अधिनियम द्वारा प्रत्येक परिषद के अतिरिक्त सदस्यों की संख्या बढा़ दी गई. केन्द्रीय व्यवस्थापिका परिषद की अधिकतम संख्या 60 निर्धारित की गयी. विभिन्न प्रांतीय विधान परिषदों की अधिकतम निर्धारित सदस्य संख्या इस प्रकार थी. बम्बई, बंगाल, मद्रास, संयुक्त प्रांत, बिहार, उडी़सा के लिए 50 तथा पंजाब-20, बर्मा-30 और असम-30, पदेन सदस्य इसके अतिरिक्त थे

सर्वोच्च व्यवस्थापिका परिषद में सरकारी बहुमत:-प्रत्येक परिषद में तीन प्रकार के सदस्य थे- नामांकित सरकारी सदस्य, नामांकित गैर-सरकारी सदस्य और निर्वाचित सदस्य. केन्द्रीय व्यवस्थापिका परिषद में सरकारी सदस्यों का बहुमत रखा गया. अब विधान मंडल में 69 सदस्य थे जिनमें से.......

FOR MORE LICK LINK BELOW....

👉CLICK HERE FOR PFD DOWNLOAD

Popular Posts

Contact Us