2019 के चुनाव समाप्त होगये है इसके साथ ही नई सरकार बने की कोशिश भी शुरू हो गई है एग्जिट पोल के नतीजे भी अब आगये है और इन नतीजों को देख के ऐसा लगता है जैसे की फिर से एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है ।
इस बार के चुनाव की कुछ खासियत भी रही जिसपर ध्यान देना जरुरी है
इस चुनाव में मोदी सरकार की योजनाओ की सफलता और असफलता की बात नहीं उठी ।
उच्च शिक्षा से जुड़े विषय नहीं उठे।
रीजनल असमानता से जुड़े विषय नहीं उठे।
इस विषयो को उठाना चाहिए था जो की देश के तथा लोगो के हित के थे ।
मोदी सरकार की सफलता के कारणों को देखा जाये तो पता चलता है इसमें वदेश निति की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण रही है इसके साथ ही पाकिस्तान निति जिसने भारत को मजबूती प्रदान की है
शायद इंदिरा गांधी के बाद इस तरह की सफलता मोदी सरकार को ही मिली है ।जो की उनके लिए के बड़ी चुनौती भी ले के आरही है भारत को आगे बढ़ने कि, साथ ही भारत के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने कि, शिक्षा में सुधार करने की तकनिकी शिक्षा प्रदान करने की , सीमाओ की रक्षा की इत्यादि
ये सभी चुनौतियां होगी जिनका नई सरकार को सामना करना होगा ।