NEW

26 June 2020

Jhonson line and macdonald line

Jhonson line:- Johnson line ko 1865  मैं खींचा गया था इस रेखा के अनुसार अक्साई चीन भारत का भाग है जो कि भारत के राज्य जम्मू कश्मीर का उत्तर पूर्वी भाग है  भारत द्वारा जॉनसन रेखा को ही वास्तविक सीमा रेखा माना जाता है जबकि चीन इसे नकार ता है 
चीन द्वारा मैकडॉनल्ड रेखा को माना जाता है जिसे 1893 ईसवी में खींचा गया था इसके अनुसार अक्साई चीन का भाग मैं आता है यही दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का एक बड़ा कारण है
1950 ईस्वी तक चीन जॉनसन रेखा को ही वास्तविक सीमा रेखा मानता था लेकिन 1950 के बाद से जब चीन में मऊ का शासन हुआ तो उसके बाद चीन द्वारा जॉनसन रेखा को नकार कर मैकडोनाल्ड रेखा को मान्यता दी गई और अक्साई चीन को अपने क्षेत्र के रूप में प्रदर्शित किया गया लेकिन 1962 के युद्ध से पहले तक अक्साई चीन के क्षेत्र में भारत का शासन था और 1962 की युद्ध के बाद चीन द्वारा अक्साई चीन के क्षेत्र पर अपना कब्जा स्थापित कर लिया गया और तब से लेकर आज तक लद्दाख के इस बड़े भूभाग पर चीन का ही कब्जा है

Popular Posts

Contact Us