जलडमरूमध्य
जलडमरूमध्य दो विशाल अस्थल खंड के मध्य स्थित एक संकरा या पतला जलीय भाग को जलडमरूमध्य के नाम से जाना जाता है जलडमरूमध्य जल का एक ऐसा भाग होता है जो कि दो ओर से विशाल स्थल से घिरा होता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण पाक जलडमरूमध्य बेरिंग जलडमरूमध्य इत्यादि है यह जलडमरूमध्य समुद्र में उपस्थित संकीर्ण भाग होते हैं जो कि आर्थिक एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं ऐसे बहुत से जलडमरूमध्य हैं जिनका आर्थिक महत्व तथा सामरिक महत्व काफी अधिक पाया जाता है इसी तरह का एक जलडमरूमध्य strait of hormuz है