NEW

08 April 2021

Banking reform in India

 


बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए बनाई गई समितियां

बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए नरसिंह कमेटी का गठन 1991 ईस्वी में किया गया था जून 1991 ईस्वी में एम नरसिंहम की अध्यक्षता में वित्तीय प्रणाली पर समिति की स्थापना की गई थी जिसने अपनी रिपोर्ट दिसंबर 1991 ईस्वी में प्रस्तुत की

नरसीमा कमेटी दो

बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए 1997 ईस्वी में हां नरसिंहम कमिटी दो का गठन किया गया था

इसके अलावा गोइपोरिया समिति का गठन 1990 में किया गया था

वर्मा समिति का गठन 1998 में किया गया था

दामोदरन समिति का गठन किया गया था

 

1974 ईस्वी में जर्मन बैंक ऑफ स्टेट के विफल होने के बाद उस समय के g10 देश बेल्जियम कनाडा फ्रांस जर्मनी इटली जापान नीदरलैंड स्वीडन स्वीटजरलैंड ब्रिटेन तथा अमेरिका जैसे देशों ने के नियमों के मुद्दे पर और इसी प्रयास के क्रम में इन देशों ने लक्जमबर्ग में 1974 ईस्वी में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटेलमेंट के तहत में बेसल कमेटी ऑन बैंकिंग सुपरविजन का गठन किया गया जिसे वर्तमान में बेसन मानक के तौर पर जाना जाता है और अब तक बेसन बेसन बेसेल 3 मानक तय किए गए हैं

Popular Posts

Contact Us