NEW

10 October 2021

Geography As Science

 Geography as science:-

Geography as a science


विज्ञान की जननी के तौर पर जाना जाता है अत्यंत गतिशील विषय है जिस में लगातार बदलाव एवं परिवर्तन होते रहते हैं इस कारण से इसे गतिशील विज्ञान के तौर पर भी जाना जाता है भूगोल में जो भी तथ्य होते हैं तथ्यों को विज्ञान के विषयों की तरह ही आंकड़ों की सहायता से सत्यापित किया जा सकता है इस कारण से बार-बार लगातार एक ही ही परिणाम देखने को मिलते हैं भूगोल जलवायु भौतिक विभाग तथा पृथ्वी तल की अन्य विशेषताओं में लगातार परिवर्तन पाए जाते हैं उदाहरण के तौर पर घने जंगल देखने को मिलते हैं वहां पर बर्फ के निशान पाए जाते हैं जबकि आज जहां बर्फ के निशान देखने को मिल रहे हैं वहां पर घने जंगल प्राचीन काल में पाए जाते थे जिससे स्पष्ट होता है कि पृथ्वी तल पर लगातार परिवर्तन एवं बदलाव देखने को मिलते हैं और इन बदलावों का अध्ययन करने वाला एकमात्र शास्त्र भूगोल ही है
इसे वैज्ञानिकता उपलब्ध कराने में सूचना तंत्र स्थैतिक तंत्र आंकड़ों सुदूर संवेदन जैसे आधुनिक चीजों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है आज सेटेलाइट में भूगोल को पूर्ण रूप से अत्याधुनिक विज्ञान के रूप में परिवर्तित कर दिया है जिससे आसानी से 2D और 3D की सहायता से ऊंचाई गहराई घनत्व सभी चीजों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो जाती है
यही कारण है कि बहुत सारे विश्वविद्यालयों में भूगोल को विज्ञान के रूप में पढ़ाया जाता है कोलकाता विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मद्रास विश्वविद्यालय मुंबई विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों में विज्ञान के रूप में जाना जाता है

Popular Posts

Contact Us