NEW

04 December 2021

Important Questions for Class 12 selection test 2021-2022

Important Questions for Class 12


 बंगाल सरकार के आदेश के अनुसार इस बार क्लास 12 और 10 का सिलेक्शन टेस्ट लिया जाएगा और जैसा की आदेश का उसके अनुसार चला जाए तो दशवी की परीक्षा 13से 24 दिसंबर के बीच होनी चाहिए जबकि बारहवी की परीक्षा 31 दिसंबर के अंदर होनी चाहिए इस साथ जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार 10वी की परीक्षा 90 नंबर की होगी जबकि 12 वी की परीक्षा 50 नंबर की होगी 

इस अनुसार चला जाए तो 12 वी की भूगोल के सिलेक्शन टेस्ट के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न होते है जो की इस प्रकार से हो सकते है :

Long Answer type Questions:-

1) संतुलन किसे कहते है ?भूमिगत जल के प्रकार का वर्णन करो?

2) टेरा रोसा क्या है ?निम्नीकरण किसे कहते है?भूमिगत जल की निक्षेपात्मक स्थलाकृति का वर्णन करो ?

3) भूमिगत जल के तीन अपर्दनात्मक स्थलाकृति का वर्णन करो ?...............?????

4) मिट्टी के विभिन्न प्रकार का वर्णन करो ?मृदा परिच्छेदिका क्या है ?

5) परत अपरदन किसे कहते है ?जोनल सॉइल क्या है ? मृदा अपरदन को रोकने के उपाय बताओ?

6) चक्रवात किसे कहते है ? उष्ण कटिबन्धीय और शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवात में अंतर स्पष्ट करो ?

7) चक्रवात की विशेषता बताओ ?हरित गृह प्रभाव क्या हैं?

8) ओजोन क्षरण किसे कहते है ? विषुवत रेखीय वन की विशेषता बताओ

9) हाइड्रोफायट की विशेषता बताओ ?ओजोन क्या है ?

10) फसल चक्र किसे कहते है ? सघन कृषि और गहन कृषि में अंतर स्पष्ट करो ?

11) चावल के उत्पादन के लिए आवश्यक दशाओं का वर्णन करो ?HYV का पूरा नाम बताओ ?

12) भूमध्यसागरीय कृषि की विशेषता बताओ? फसल समन्वय क्या है ?

13) ट्रक फार्मिंग क्या है ? शुष्क कृषि और आर्द्र कृषि में अंतर स्पष्ट करो ?

14) लघु उद्योग और कुटीर उद्योग में अंतर स्पष्ट करो? आइसोडापेन क्या है ?

15) पदार्थ सूचकांक क्या है ?रेडीमेड उद्योग का वर्णन करो ?

16) आदर्श जनसंख्या से क्या समझते हो?ग्रामीण अधिवास और नगरीय अधिवास में अंतर स्पष्ट करो ?

17) जनगणना नगर किसे कहते है ?नगरीकरण की समस्या बताओ ?

Popular Posts

Contact Us