शोर्टकट और सफलता के मध्य नकारात्मक सम्बन्ध पाया जाना है ।अकसर लोग सफलता पाने के लिए कोई आसान रास्ता खोजते है पर आसान रास्ता सफलता को और दूर ले के जाता है ।जिस व्यक्ति को सफलता आसानी से मिलती है उसके लिए उस सफलता का कोई महत्त्व नहीं होता जिस कारन वो व्यक्ति सही तरीके से लाभ नै प्राप्त कर सकता है ।वह व्यक्ति जिसे म्हणत के बाद भी उसके सोच के अनुसार सफलता नहीं मिली तो उसका मेहनत बेकार नहीं जाता कभी कभी उसके काम जरूर आता है
इस कारन से प्र्तेक व्यक्ति को किसी व्यक्ति की सफलता को देखना हो तो उस सफलता के पीछे किये गये मेहनत को देखो ।
आज विश्व में जितने व् सफल व्यक्ति है सभी ने सफलता के लिए मेहनत की है इस कारन से वो इस मुकाम पे पहुंचे है