NEW

30 September 2025

वैश्विक ताप कटिबंध और पवन पेटियाँ

 

 वैश्विक ताप कटिबंध और पवन पेटियाँ

यह चार्ट विश्व के ताप कटिबंधों (Temperature Zones) और मुख्य वायुदाब पेटियों (Pressure Belts) का सारांश देता है।

विशेषताकटिबंध/पेटी का नामअक्षांशीय विस्तारमुख्य तथ्य
ताप कटिबंधउष्ण कटिबंध (Torrid Zone)भूमध्य रेखा से 23½° उत्तर (कर्क) और दक्षिण (मकर) तक।यहाँ सूर्य की किरणें वर्ष में कम से कम दो बार लम्बवत पड़ती हैं।
ताप कटिबंधशीतोष्ण कटिबंध (Temperate Zone)23½° से 66½° उत्तरी/दक्षिणी अक्षांशों के मध्य।यहाँ दिन-रात की लम्बाई 24 घण्टे से अधिक नहीं होती है।
वायुदाब पेटीभूमध्य रेखीय निम्न वायुदाब पेटी5° उत्तर एवं 5° दक्षिण के मध्य।यहाँ सूर्य की किरणें लम्बवत पड़ने से निम्न दाब रहता है; इसे डोलड्रम्स (Doldrums) भी कहते हैं।
वायुदाब पेटीउपोष्ण उच्च वायुदाब पेटी30° से 35° उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों के मध्य।यह अश्व अक्षांश (Horse Latitude) कहलाती है, क्योंकि यहाँ हवाएँ शांत होती हैं।
पवनव्यापारिक हवाएँ (Trade Winds)उपोष्ण उच्च वायुदाब पेटी से भूमध्य रेखीय निम्न वायुदाब पेटी की ओर।ये हवाएँ पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं; प्राचीन काल में जहाजों के लिए सहायक थीं।
पवनपछुआ हवाएँ (Westerlies)35° से 65° अक्षांशों के मध्य।उत्तरी गोलार्द्ध में दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर; दक्षिणी गोलार्द्ध में तूफानी चालीसा व भयंकर पचासा कहलाती हैं।

Popular Posts

Contact Us