NEW

30 September 2025

नदी के कार्य और प्रमुख स्थलरूप

 

नदी के कार्य और प्रमुख स्थलरूप

यह चार्ट नदी द्वारा अपरदन, परिवहन और निक्षेपण की प्रक्रियाओं और उनसे निर्मित प्रमुख स्थलरूपों पर केंद्रित है।

प्रक्रिया / स्थलरूपनदी की अवस्थाविवरण
अपरदन प्रक्रियाजलगति क्रिया (Hydraulic Action)नदी के वेग के धक्के द्वारा तली एवं किनारों की चट्टानों को तोड़ना।
परिवहन शक्तिवेग की छठी घात का नियम (2X6)नदी का वेग दोगुना होने पर परिवहन शक्ति 64 गुना बढ़ जाती है।
V-आकार की घाटीपर्वतीय/युवा भागतेज गति के कारण नदी द्वारा अपनी तली को काटकर निर्मित गहरी, सँकरी घाटी।
गॉर्ज और कैनियनपर्वतीय/युवा भागअत्यंत गहरी घाटी; कैनियन का ढाल I अक्षर के समान खड़ा होता है (उदा: ग्रैंड कैनियन)।
गोखुर/चाप झील (Ox-bow Lake)मैदानी/परिपक्व भागविसर्पण (Meander) का सिरा कटकर सीधा हो जाने पर बनी झील।
प्राकृतिक तटबंध (Natural Levees)मैदानी/परिपक्व भागबाढ़ के समय नदी के किनारों पर बारीक रेत जमा होने से बने ऊँचे तटबंध
डेल्टा (Delta)डेल्टाई/वृद्धावस्थानदी द्वारा समुद्र या झील में प्रवेश से पूर्व अवसाद जमा करने पर निर्मित त्रिकोणीय मैदान
ज्वारनदमुख (Estuary)डेल्टाई/वृद्धावस्थावह नदी मुहाना जो समुद्र तल में डूबा हुआ होता है (अवसाद जमा नहीं होता)।

Popular Posts

Contact Us